देवासराजनीति

देवास में अंधा कानून, टीम आजाद सावरकर ने आरोप लगाते हुए सौपा ज्ञापन

देवास। एडवेंचर फेस्ट में तिरंगे के अपमान की जानकारी पिछले दो दिनो से बालटी में खाली प्लास्टिक की बालटी में तिरंगे का अपमानजनकर चित्र सोशल मीडिया पर वायरल होने एवं मीडिया की सुर्खिया बनने से उपजे आक्रोश के बीच टीम आजाद सावरकर द्वारा भी एसपी आफिस पर प्रदर्शन किया गया।

Dpr ads square

प्रदर्शन के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ भी किया गया। डीएसपी किरण शर्मा को आवेदन सौंपकर तिरंगे का अपमान करने वाले एडवेंचर फेस्ट के आयोजकों के विरूद्ध भारतीय ध्वज अधिनियम के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज करने की मांग की गयी। टीम आजाद सावर के एडव्होकेट देवेन्द्र व्यास ने तिरंगे के अपमान के साथ ही पूर्व में हुई पुलिस जवान से मारपीट एवं वर्ग विशेष के असामाजिक तत्वों द्वारा एकत्रित होकर खुलेआम लगाए गये भडक़ाऊ नारो पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही नहीं किये जाने को लेकर देवास में कानून अंधा होने का आरोप लगाया। श्री व्यास ने तिरंगे के अपमान पर कार्यवाही नहीं होने पर एसपी के विरूद्ध परिवाद दायर करने की बात भी कही। प्रदर्शन के दौरान राहुल रामराज, अतुल शुक्ला, एड. चन्द्रपाल सोलंकी, रमेश कौशल, गोकुल दायना, जीतू रघुवंशी,  सावन राठौड़, कुलदीप काका, अजय प्रजापति, संजय प्रजापति सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Royal Group
Sneha
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें