राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर कार्यक्रमों का आयोजन करेगा वैश्य महासम्मेलन
वैश्य महासम्मेलन जिला कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
देवास । देश के सबसे बड़े पंजीकृत सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश की देवास जिला ईकाई कार्यकारिणी की बैठक बागली के जटाशंकर मंदिर में संपन्न हुई । इस बैठक में देवास जिले की समस्त तहसील इकाई तथा जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियो ने भाग लिया। बैठक के मुख्य अतिथि वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यनारायण लाठी थे । जबकि बैठक की अध्यक्षता प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी ने की।
बैठक की शुरुआत माता लक्ष्मी के पूजन तथा दीप प्रज्वलन के साथ हुई । अतिथियों का स्वागत बागली तहसील प्रभारी श्रीमती सीमा गुप्ता ने किया, इस मौके पर पर श्रीमती श्यामा गुप्ता ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। बैठक के प्रारंभ में वैश्य महासम्मेलन के जिला अध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने बैठक का एजेंडा रखते हुए वैश्य महासम्मेलन संगठन की जानकारी दी । बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सत्यनारायण लाठी ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे बनारसी दास गुप्ता ने वैश्य महासम्मेलन की कल्पना की थी। उन्हीं की कल्पना को साकार रूप देते हुए वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश समाज को संगठित करने और समाज तथा देश को आगे बढ़ाने का काम कर रहा है ।
बैठक के समन्वयक अशोक सोमानी ने आगामी वर्ष में वैश्य महासम्मेलन द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बसंत पंचमी कार्यक्रम, गुड़ी पड़वा कार्यक्रम, सदस्य सम्मेलन, अन्नकूट महोत्सव, पारिवारिक पिकनिक कार्यक्रम, समाजसेवी व मेधावी छात्रों का सम्मान, रक्तदान शिविर, सेवा दिवस , वैश्य चेतना रैली, करियर गाइडेंस , क्रिकेट टूर्नामेंट, गरबा महोत्सव इत्यादि कार्यक्रम की रूपरेखा रखी । बैठक में आए विभिन्न तहसीलों के पदाधिकारी से चर्चा करते हुए नेत्रदान को बढ़ावा देने, वैश्य समाज का परिचय सम्मेलन आयोजित करने, इंदौर तथा भोपाल में छात्रों के लिए हॉस्टल सुविधा प्रारंभ करने जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई । बैठक में सर्वसम्मति से आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर वैश्य समाज द्वारा भी विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया । बैठक को महिला इकाई की जिला अध्यक्ष मंजू बाला जैन ने भी संबोधित करते हुए वैश्य महासम्मेलन में महिलाओं की सहभागिता पर अपनी बात रखी।
बैठक में युवा इकाई के जिला अध्यक्ष भानु अग्रवाल , जिला प्रभारी हुकुम गुप्ता, नटवर बियाणी, जिला महामंत्री अमित गुप्ता, समीर मेहता, सचिन मंगल , अमित विजयवर्गीय, तहसील अध्यक्ष डॉ रजनीश पोरवाल, अजय परणामी, प्रकाश चंद्र जैन, हेमचन्द्र गोयल, कैलाशचंद्र गुप्ता, सुरेशचंद्र मुंदड़ा, आनंद जैन , गिरीश जैन , महिला इकाई की ललिता मेहता , श्यामा गुप्ता, मीना विजयवर्गीय, दुर्गा पोरवाल, चंद्रकला विजयवर्गीय, श्रीमती संतोष गुप्ता आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट प्रवीण चौधरी ने किया। जबकि आभार प्रदर्शन कैलाश गुप्ता ने किया । उपरोक्त जानकारी वैश्य महासम्मेलन के जिला मीडिया प्रभारी नितिन गुप्ता तथा सह प्रभारी मुकेश गुप्ता ने दी ।