देवासधर्म

श्री वीर गोगा देव जी महाराज का भव्य चल समारोह निकाला गया, दर्जनों झांकियों ने लोगों का मन मोहा



देवास प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्री वीर गोगा देव जी महाराज का विशाल चल समारोह निकाला गया।

समिति अध्यक्ष एवं श्री लोकेश्वर सेवा समिति अध्यक्ष श्री भीम भैयालाल घारु ने बताया की श्री वीर गोगा देव जी महाराज बड़ी पाती भवानी सागर से झांकियों का चल समारोह प्रारम्भ हुआ जिसने श्रीमंत महाराज विक्रम सिंह पवाँर जी चल समारोह में शामिल हुवे एवं बाग्गी में संत का आशीर्वाद लेकर चल समारोह बस स्टैंड ,ए बी रोड होते हुवे सयाजी गेट से एम जी रोड ,नावेल्टी चोराहा होते हुवे भवानी सागर पोऊची जिसने दो दर्जन से अधिक झाकियाँ जेसे भूत की टोली, तिरंगा शिव लिंग यात्रा,बाबा महाँकाल भस्म आरती ,उज्जैन महिला अखाड़ा ,चालित हनुमान जी यात्रा आदि झाकियाँ निकली एवं टोप से चमक का स्वागत कर ज़ोरदार आतिश बाज़ी कर बेंड घोड़े ऊँट तमाम डीजे गाड़ी एवं लाइव आरकेस्टा लगभग सभी झांकी आकर्षण का केंद्र रही लोगों में उत्साह देखने को मिला पूरे वाल्मीकि समाज शामिल होकर ज़ोर दार जुलूस निकला गाया जिसने सभी जाति धर्म के गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए उक्त जानकारी शनि खटिक ने दी।

Sneha
san thome school
Back to top button