अपराधदेवास

Video report: राजोदा के पास ढाबे पर शराब ठेकेदार के गुर्गों का हमला, गोली के छर्रे लगने से एक व्यक्ति घायल, इंदौर रेफर

 

देवास लाइव। शराब के नए ठेके संचालित होने के बाद अब क्षेत्र में ढाबा संचालकों पर शराब ठेकेदारों की नजर पड़ने लगी हैं। बरोठा के नए शराब ठेकेदार पर आरोप है कि उसके गुर्गों ने राजोदा के पास स्थित यारों दा ढाबा पर हमला किया और ढाबा संचालक धीरज सिंह चौहान से मारपीट की। इसी दौरान गोली भी चली जिसमें धीरज सिंह चौहान के साथ बैठे उनके साथी आदित्य सिंह चौहान को छर्रे लगे। आरोप है की शराब ठेकेदार ढाबा संचालक से अपनी शराब बिकवाना चाहता था। इस घटना के बाद हमलावर की कार मौके पर ही रह गई। नाहर दरवाजा क्षेत्र पुलिस ने मामले में कायमी कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

शराब ठेकेदार ढाबों में करते हैं सप्लाई

पूरे जिले भर में जितने भी शराब ठेकेदार हैं वह अपने इलाके के ढाबों में शराब की सप्लाई करते हैं। सूत्रों के अनुसार काउंटर से शराब बेचने पर इतना मुनाफा नहीं होता जितना ढाबे ढाबे में शराब बेचने पर होता है। पिछले दिनों लॉकडाउन के दौरान ढाबों पर अवैध शराब बिकने लगी थी। अब नए ठेकेदार आने के बाद उनके गुर्गे हर ढाबे पर चेक करने जा रहे हैं कि यहां पर किसकी शराब बिक रही है। यह ताजा घटनाक्रम भी इसी चेकिंग का नतीजा बताया जा रहा है। शराब ठेकेदारों ने अपराधी किस्म के युवकों को इस काम में लगा दिया है, देवास की पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। 

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button