देवास
श्री अभयेश्वर मार्केटिंग सोसायटी देवास के चुनाव संपन्न
श्री अभयेश्वर मार्केटिंग सोसायटी देवास के चुनाव संपन्न
विश्वजीत सिंह चौहान अध्यक्ष निर्वाचित
देवास। श्री अभयेश्वर मार्केटिंग विपणन संस्था जैसी सहकारिता क्षेत्र की प्रमुख संस्था के चुनाव हुए इस साख संस्था के चुनाव में विश्वजीत सिंह पिता तंवरसिंह चौहान को निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया है।
वही श्रीमती मीनाक्षी पति पोपसिंह राला मंडल व श्रीमती चंद्रकला पति विक्रम मुकाती रूद्रवासा उपाध्यक्ष पद पर निर्वाचित हुई। निर्वाचन पश्चात संचालक मंडल की प्रथम बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया। श्री अभयेश्वर विपणन सहकारी संस्था पर चौहान परिवार ने अपना कब्जा बरकरार रखा । नवनिर्वाचित संचालक मंडल को तंवर सिंह चौहान पुर्व अध्यक्ष दुग्ध महासंघ भोपाल, दुग्ध संघ संचालक विक्रम मुकाती, भारतसिंह पटलावदा, प्रेम सिंह चावड़ा, पोपसिंह ,धर्मेंद्र सिंह चौहान, प्रेम पटेल, मुकेश पटेल, चेन सिंह, जससु महाराज, जीवन पटेल आदि ने बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।