देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

विडियो रिपोर्ट: किसानों पर राजनीति कर रहा है विपक्ष, विधायक गायत्री राजे पवार ने खरीदी केंद्रों का किया निरीक्षण

2

देवास। विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार ने विधानसभा क्षेत्र के समर्थन मूल्य गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा की उनकी समस्याएं सुनी तथा समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सेवा सहकारी संस्था दत्तोतर केंद्र क्रमांक 1, 2 3 एवं 4 का निरीक्षण तथा कृषि उपज मंडी प्रांगण भेसुनि खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने खरीदी गई गेहूं का परिवहन शीघ्रता से करने के निर्देश दिए इस अवसर पर एसडीएम श्री प्रदीप कुमार सोनी, तहसीलदार पूनम तोमर, फूल सिंह चावड़ा, रघुनाथ सिंह शर्मा, शिवराज सिंह जवासिया, विजय सिंह पवार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

विपक्ष राजनीति कर रहा है

विधायक गायत्री राजे पवार ने विपक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा की विपक्ष किसानों पर राजनीति कर रहा है। पिछले साल 11 हज़ार किसानों से उपज की खरीदी हुई थी और इस साल 53 हज़ार किसानों से अब तक खरीदी की जा चुकी है। सरकार किसानों की पूरी उपज का उपार्जन करेगी।