वीडियो: हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र के लिए श्री मनोज चौधरी निर्वाचित घोषित

1
  • मतगणना शांतिपूर्ण सम्‍पन्‍न
  • भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री मनोज चौधरी 13 हजार 904 वोटो से विजय

देवास लाइव। 10 नवम्‍बर 2020/ हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन-2020 के लिए आज 10 नवम्‍बर को उत्‍कृष्‍ट स्‍कूल देवास में मतगणना सम्पन्न हुई। मतगणना सम्‍पन्‍न होने के बाद रिटर्निंग ऑफिसर श्री प्रदीप सोनी ने सामान्‍य प्रेक्षक श्री रूपवंत सिंह की उपस्थिति में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री मनोज चौधरी को निर्वाचित घोषित किया तथा उन्‍हें निर्वाचित होने का प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया। हाटपीपल्‍या विधानसभा उप निर्वाचन में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री मनोज चौधरी 13 हजार 904 वोटो से विजय रहे।

भारतीय जनता पार्टी के प्रत्‍याशी श्री मनोज चौधरी को 84 हजार 405 मत प्राप्‍त हुए, जबकि उनके निकटतम प्रत्‍याशी इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री राजवीर सिंह बघेल को 70 हजार 501 मत प्राप्‍त हुए। बहुजन समाज पार्टी से राजेश नागर पिता सज्‍जनसिंह को 1 हजार 896, इण्डिया जनशक्ति पार्टी से अजय सिंह सेंधव पिता बहादुर सिंह को 314, शिवसेना से कमल सेंधव पिता प्रताप सिंह सेंधव को 179, निर्दलीय उमेश चौधरी पिता कमलसिंह को 938, निर्दलीय नरेन्‍द्र गुप्‍ता पिता भगवानदास को 110, निर्दलीय रणछोड पिता चुन्‍नीलाल को 149, निर्दलीय विक्रम कुमार कटैलिहा पिता विष्‍णुप्रसाद को 169, निर्दलीय सादिक शेख पिता बशीर शेख को 361 तथा निर्दलीय सूरज सिंह पिता भंवर सिंह को 491 वोट मिले। 1 हजार 225 वोट नोटा पर डले।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें