देवास

अक्षय तृतीया पर आवास नगर में सब्जी पूड़ी के साथ हलवे का वितरण

राजाभाऊ महांकाल विकास समिति(आवास नगर) द्वारा जन सहयोग से लगातार 26 दिनों से 500 के लगभग भोजन पैकेट्स का वितरण किया जा रहा है।
भोजन पैकेट्स निर्माण से लेकर वितरण की व्यवस्थाओं में अनेक समाजसेवियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
संस्था द्वारा प्रतिदिन विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर वितरण किया जाता है
प्रति रविवार को विशेष व्यंजन बनाया जाता है। जैसे दाल बाफले, खीर पूड़ी सब्जी, आज संस्था द्वारा अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर सब्जी पूड़ी के साथ हलवे का वितरण किया गया।

संस्था सदस्यों का किया कोरोना स्क्रीनिंग।

आज रविवार को संस्था द्वारा भोजन बनाने से लेकर, वितरण का काम देख रहे सभी सदस्यों के साथ-साथ आसपास के रहवासियों की MG हॉस्पिटल की टीम द्वारा कोरोना स्क्रीनिंग की गई। — शंभु अग्रवाल

san thome school
Sneha
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button