अपराधदेवासप्रशासनिक

अवैध गतिविधियों का अड्डा बने होटल मेपल्स ब्लू को कलेक्टर ने सील करवाया

कलेक्‍टर श्री शुक्‍ला ने ग्राम बांगर स्थित होटल मेपल्‍स ब्‍ल्‍यू को आगामी आदेश तक किया सील 

 देवास लाइव। कलेक्टर एवं जिला दण्‍डाधिकारी श्री चंद्रमौली शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक देवास के प्रतिवेदन के आधार अनैतिक व्‍यापार(निवारण) अधिनियम 1956 में प्रदत्‍त शक्तियों का प्रयोग करते हुए पर ग्राम बांगर में स्थित होटल मेपल्‍स ब्‍ल्‍यू को तत्‍काल प्रभाव से आगामी आदेश तक सील किया है।
उल्लेखिनीय है की पिछले दिनों यहाँ पर एक बड़ा सेक्स रेकेट पुलिस द्वारा पकड़ा गया था। इसके पहले यह जुएँ का अड्डा बना हुआ था। यहाँ स्विमिंग पूल में भी एक युवक की मौत हो चुकी है। उज्जैन के एक पुलिस अधिकारी का यह होटल किराए से लेकर अवैध गतिविधियों में संलिप्त था। 

sardana
san thome school
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button