देवास की प्रसिद्ध माता टेकरी पर दरका पहाड़, हनुमान मंदिर का पिलर टूटा

देवास लाइव। मध्यप्रदेश के देवास (Dewas) स्थित प्रसिद्ध माता टेकरी पर मंगलवार की रात हादसा हो गया। मां तुलजा भवानी मंदिर के बगल में स्थित हनुमान मंदिर के पीछे पहाड़ दरक गया, जिससे मंदिर का एक पिलर टूट गया। घटना रात के समय होने से कोई जनहानि नहीं हुई। बताया जा रहा है टेकरी पर अंधाधुंध निर्माण कार्य, कंपन और पानी रिसने की वजह से पत्थर कमजोर हुए हैं।
माता टेकरी पर मंगलवार रात हनुमान मंदिर के समीप से पहाड़ी का कुछ हिस्सा अचानक दरक गया था। इससे मलबा हनुमान मंदिर परिसर में पहुंच गया। पत्थर गिरने से मंदिर का एक पिलर टूट गया है। घटना के समय मंदिर में कोई नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया है। घटना के बाद बेरिकेड्स लगाकर मंदिर का रास्ता बंद किया गया है। रात करीब 11 बजे सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी भी माता टेकरी पहुंचे व स्थिति देख घटना की जानकारी ली। एसडीएम के साथ टेकरी की स्थिति का भी जायजा लिया।
क्षरण रोकने के लिए 2012 में लगाई थी जाली
बता दें कि कुछ साल पहले भी टेकरी पर क्षरण की घटना हुई थी। तब भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम ने सर्वे किया था। उसके बाद विशेष जाली बनाकर लगाई गई थी ताकि बड़े-बड़े पत्थर, पहाड़ का क्षरण रोका जा सके।


