देवासप्रशासनिक

कलेक्टर श्री शुक्ला ने कोरोना संक्रमित एवं संदिग्ध मरीजों के हो रहे उपचार की मॉनिटरिंग के लिए अधिकारियों की लगाई ड्यूटी

देवास, 29 अप्रैल 2021/ कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला ने कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए शहर में स्थित निजी अस्पताल अमलतास इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस देवास में कोरोना संक्रमित एवं संदिग्ध मरीजों के हो रहे उपचार की मॉनिटरिंग के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री महेंद्र सिंह कवचे एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री प्रिया वर्मा को नियुक्त किया है। उन्होंने इनके सहायता के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।
जारी आदेश अनुसार प्रात: 06.00 से दोपहर 02.00 बजे तक के लिए श्रम पदाधिकारी श्री डी.एल. सूर्यवंशी, श्रम निरीक्षक श्री मृदुल वर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। दोपहर 2.00 बजे से रात्रि 10 बजे तक के लिए एस.डी.ओ. आर.ई.एस देवास श्री विजय श्रीवास्तव, उपयंत्री आर.ई.एस राहुल लारिया की ड्यूटी लगाई गई है। इसी प्रकार रात्रि 10 बजे से प्रात: 6.00 बजे तक के लिए पशु चिकित्सक डॉ. एस.के श्रीवास्तव तथा पशु चिकित्सक डॉ एस.एस. मालवीय की ड्यूटी लगाई है। कलेक्टर श्री शुक्ला ने निर्देश दिए हैं कि उक्त अधिकारी उनके सहायतार्थ लगाये गये अधिकारियों के साथ अस्पताल की सतत मॉनिटरिंग करेंगे एवं प्रतिदिन की गई कार्यवाही से जिला दंडाधिकारी को अवगत कराएंगे।

sardana
Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button