देवास लाइव। रियासतकालीन ऐतिहासिक पुरातत्व धरोहर कुश्ती क्षेत्र एरिना मे नगर निगम द्वारा अमृत योजनान्तर्गत 45 लाख की लागत से विभिन्न किये गये जीर्णाेद्धार, सौंदर्यिकरण, बगीचा निर्माण, बाउंड्रीवॉल निर्माण सहित अन्य विकास कार्य किये गये। सुसज्ज्ति किये गये कुश्ती ऐरिना का गत दिनो 26 जनवरी को लोकार्पण देवास सांसद महेन्द्रसिह सोलंकी, देवास विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के मुख्य आतिथ्य मे तथा पूर्व महापौर सुभाष शर्मा की अध्यक्ष्ता एवं भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, पूर्व निगम सभापति अंसार एहमद के विशेष आतिथ्य किया गया। इस अवसर पर विधायक श्रीमंत पवार ने कहा कि शहर के पहलवानो एवं कुश्ती प्रेमीयो को प्रोत्साहित करने हेतु कुश्ती एरिना को नव निर्मित व सुसज्जित किया गया है। जिससे शहर व बाहर से आने वाले पहलवानो के बीच की कुश्ती का आयोजन देखने मे सुविधा होगी। इस अवसर पर समस्त अखाडा उस्ताद एवं खलिफााओ का सम्मान अतिथियो द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व निगम अन्त्योदय समिती अध्यक्ष अर्जुन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर भाजपा नेता अभिमन्यु पाटील, धर्मेन्द्रसिह बैस, बाबु यादव, अशोक सांगते, मना पहलवान आदि सहित कई लोग उपस्थित रहे।