देवासराजनीति

कृषि के क्षेत्र में किसानों के कृषि सुधार कानून के विरोध में युवक कांग्रेस ने निकाली मशाल रैली

देवास लाइव। केंद्र की मोदी सरकार के द्वारा कृषि के क्षेत्र में लागू किये कृषि के क्षेत्र में कानून को लेकर बुधवार को शाम 6 बजे जवाहर चौक स्थित कांग्रेस कार्यालय से प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में मशाल रैली निकाली गई।
रैली शहर के प्रमुख मार्गो से होती हुई कलेक्टर कार्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा पर समाप्त हुई। रैली को संबोधित करते हुए युवा नेता एवं वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने कृषि के क्षेत्र में जो तीन काले कानून बनाए हैं उसे शीघ्र ही वापस लिया जाए। आज देश का किसान सड़कों पर आकर आंदोलन कर रहा है बावजूद केंद्र सरकार उनके हक में कोई फैसला नहीं ले रही है। आज युवक कांग्रेस ने मशाल रैली निकालकर यह आगाज किया है कि सरकार जाग जाए और किसानों के हक में निर्णय लेते हुए कृषि के काले कानून वापस लिए जाएं।

Dpr ads square

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री तवर सिंह चौहान सुधीर शर्मा संजय कहार उमेश प्रताप सिंह गौड़ प्रदीप चौधरी नरेंद्र यादव प्रतीक शास्त्री मलखान सिंह देवड़ा ,प्रशांत सिंह चौहान, साधना प्रजापति ,चिंटू धारू ,मीना फानी ,नीलेश वर्मा पवन शुक्ला शकील लकी यशवीर गोयल सरताज राणा अनस शेख इकराज पटेल बाबू शेख़ धारासिंह सहित बड़ी संख्या में युवा नेता उपस्थित थे अंत में आभार अनिल गोस्वामी ने माना।

Ebenezer
sandipani 1 month
Sneha
central malwa school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button