देवासराजनीति

खंडवा के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का निधन

देवास लाइव। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता, खंडवा के सांसद और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान का दिल्ली में निधन हो गया है। श्री चौहान का कोरोना होने के बाद दिल्ली के मेदांता अस्पताल में इलाज चल रहा था। वे काफी समय से वहां भर्ती थे‌।

वे पिछले लगभग 1 महीने से दिल्ली में भर्ती थे 11 जनवरी को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद के बाद भोपाल के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था । ज्यादा सीरियस होने की वजह से उन्हें दिल्ली के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया था । उनका अंतिम संस्कार शाहपुर बुरहानपुर में होगा।

नंदकुमार सिंह चौहान का जन्म 8 सितंबर 1952 को शाहपुर में हुआ था। वे 1997 से लगातार खंडवा संसदीय क्षेत्र से सांसद रहे। उल्लेखनीय है कि देवास जिले का बागली क्षेत्र भी खंडवा संसदीय क्षेत्र में आता है। उनके निधन की खबर से शोक की लहर छा गई।

Sneha
san thome school

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button