
देवास। आज पूरा देश कोरोनो बीमारी से लड रहा है वही जब से देश मे लोकडाउन लगा है तभी से तंवर सिंह चौहान पूर्व अध्यक्ष दुग्ध महासंघ भोपाल एवं उनके पुत्र विश्वजीत सिंह चौहान जिला अध्यक्ष भारतीय युवा कांग्रेस एवं उनकी पूरी टीम लगातार गरीबों, अन्य राज्यो से आ रहे मजदूर एवं हाटपिपलिया के ग्रामीण इलाके में भोजन के पैकेट ,गांवो में सैनिटाइजर, दवाइयॉ, मास्क, खाने का कच्चा समान बाटते आ रहे है। इसी क्रम में 16 मई को हाटपिपल्या विधानसभा के ग्राम राजोदा की गरीब बस्तियों में तंवर सिंह चौहान द्वारा राशन वितरित किया गया । श्री चौहान ने कहा कि संकट की हर परिस्थिति में वो उनके साथ है। क्षेत्र में कहीं भी किसी गरीब मजदूर को कोई भी समस्या हो तो उनसे संपर्क कर सकता है।


