देवास लाइव। शनिवार को मेंडकी रोड पर चंदाना के पास रपट से नाले में एक कार बह गई थी। कार में जीजा साले सवार थे। आज सुबह घटनास्थल से थोड़ी दूर पर कार और दोनों की लाश बरामद हुई है।
सीएसपी विवेक सिंह से प्राप्त जानकारी के अनुसार ओमप्रकाश कुमावत उम्र 40 वर्ष और उनका साला योगेश पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी मेडकी चक एक ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे। चंदाना के पास नाला उफान पर था और पुलिया के ऊपर से बह रहा था। लोगों के मना करने के बावजूद दोनों ने कार से पुलिया पार करने का प्रयास किया लेकिन कार नाले में बह गई। आज सुबह दोनों की लाश और कार घटनास्थल से कुछ दूरी पर बरामद हुई है।
पुलिस ने दोनों की लाश पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाई। मामले की तफ्तीश की जा रही है