अपराधदेवाससोनकच्छ

दंपति ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Dpr ads square

देवास। सोनकच्छ तहसील के ग्राम कराडिय़ा परी में रहने वाले एक दंपत्ति ने जहरीला पदार्थ खा कर आत्महत्या कर ली।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सोनकच्छ तहसील के ग्राम कराडिय़ा परी के निवासी धर्मेन्द्र पिता छोटेलाल बेलदार उम्र 28 वर्ष व उनकी पत्नी अनिता पति धर्मेन्द्र ने रविवार को सुनसान स्थान पर जाकर जहरीला पदार्थ खाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। बताया गया है कि दोनों पति-पत्नी इंदौर में मजदूरी का कार्य करते थे, परिवार में संपत्ति विवाद को लेकर परेशान थे। रविवार दोपहर में दोनों पति पत्नी अपने 13 वर्षीय और 10 वर्षीय बालकों को घर पर छोड़ कर सुनसान जगह गए जहां दोनों ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

जैसे ही इस बात की सूचना परिजनों को लगी तो वे दोनों को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां दोनों की उपचार के दौरान मौत हो गई। जिला चिकित्सालय में दोनों का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम किया है व जांच जारी है।

central malwa school
Ebenezer
sandipani 1 month
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button