दुर्घटनादेवास

देर रात बस हादसा, दो की मौत, 7 गंभीर, करीब 35 लोग घायल

देवास लाइव। देवास के पास बरखेड़ा सिरोलिया मार्ग में बारातियों से भरी बस देर रात पलटी खा गई। बस में सवार दो लोगों की मौत की पुष्टि हुई हैं वही करीब 7 गंभीर रूप से घायलों को इंदौर रेफर किया गया है।

करीब 35 लोगों का इलाज देवास जिला चिकित्सालय में चल रहा है। ग्राम जेतपुरा निवासी राकेश मालवीय व नारायण चौहान की मौत हुई है।

प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेतपुरा से चापड़ा के पास एक गांव में बारात बस से गई थी। बारात लौटते समय बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है बस में करीब 65 लोग सवार थे।

सीधी बस हादसे से नहीं लिया सबक

मामले में यह बात सामने आ रही है कि बस में 65 से अधिक लोग सवार थे और बस ओवरलोड थी। तेज रफ्तार बस मोड़ पर नियंत्रण नहीं रख सकी और पलट कर एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में बस की पूरी बॉडी ताश के पत्ते की तरह बिखर गई। यही वजह थी कि बस में सवार लगभग सभी बराती चोटिल हुए हैं।

अब देखने वाली बात होगी कि बस को बरात का परमिट मिला था या नहीं और अब इस पर जिम्मेदार क्या कार्रवाई करेंगे।

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button