देवासप्रशासनिक

देवास जिले में 22 जुलाई को कोविड-19 टीकाकरण के 110 सत्र आयोजित होंगे, देखिए डिटेल

Download PDF 👈👈वैक्सीन सेंटर्स की लिस्ट

103 सत्रों  में कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे। , 

———

केवल 07 सत्रों पर को-वैक्सीन का दूसरा डोज़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनकच्छ ,बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल हाटपिपलिया, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बरोठा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द ,हायर सेकेंडरी स्कूल कन्नौद,  हायर सेकेंडरी स्कूल सतवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काटाफोड़

———–

जिला मुख्यालय ,नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण के 17 सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा।

———

कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 20 जुलाई 2021 मंगलवार  से पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट ओपन किये गए है।

———–

ग्रामीण क्षेत्र  में आयोजित कोविड-19 टीकाकरण के 93 सत्र में पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा।

—–——

        देवास जिले में कोविड-19 टीकाकरण सत्र कलेक्टर श्री चंद्रमौली शुक्ला जी के निर्देशन में  आयोजित किए जा रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र देवास में नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह जी के मार्गदर्शन में टीकाकरण आयोजित किए जा रहे हैं

      मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि दिनांक 22 जुलाई 2021 को जिले में 110  टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा ।जिसमें 103 सत्रों  में कोविशिल्ड वैक्सीन के प्रथम एवं दूसरा डोज लगाये जाएगे। तथा

केवल 07 सत्रों पर को वैक्सीन का दूसरा डोज़ सामुदायिक स्वास्थ केंद्र सोनकच्छ ,बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल हाटपिपलिया, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल बरोठा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टोंकखुर्द ,हायर सेकेंडरी स्कूल कन्नौद,  हायर सेकेंडरी स्कूल सतवास, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र काटाफोड़ लगाया जाएगा। 

          देवास शहर में 17 सत्र इसमें आईटीआई कॉलेज, विकास नगर चोराहा, देवास ,मल्हार स्मृति मंदिर देवास, चिमनाबाई स्कूल देवास ,गीता भवन देवास,भंडारी अस्पताल देवास, संजीवनी क्लिनिक बालगढ़,संजीवनी क्लिनिक मेंडकी,इस्लामिया क्रमिया स्कूल शुक्रवारिया हाट,देवास, सरकारी स्कूल आलोट पायगा नयापुरा देवास वार्ड-नंबर 36,सरकारी स्कूल रसलपुर देवास, सरस्वती विद्या मंदिर सम्राटपुरी बालगढ़, सरकारी स्कूल कालूखेड़ी वार्ड नं -05 फ्री इंडिया रेस्टहाउस बीबीसी बर्फ फैक्ट्री के पास, उज्जैन रोड औद्योगिक क्षेत्र देवास, शिशु विहार स्कूल, मिल रोड, चिम्नाबाई स्कुल के सामने देवास, में होंगे।

       देवा शहरी क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रत्येक टीकाकरण सत्र अन्तर्गत नागरिकों के टीकाकरण हेतु कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन बुकिंग हेतु दिनांक 20 जुलाई 2021 मंगलवार से पोर्टल पर  स्लॉट ओपन किये गए । जिला मुख्यालय  नगर निगम क्षेत्र देवास में कोविड-19 टीकाकरण सत्रों का आयोजन, कोविन पोर्टल पर ऑनलाईन प्री-स्लॉट बुकिंग के माध्यम से ही किया जाएगा सायंकाल 4.00 बजे के उपरांत शेष बची हुई कोविङ-19 वैक्सीन डोज का आकलन कर, उपस्थिति नागरिकों को टोकन वितरित किये जाएंगे एवं ऑन साईट पंजीयन के माध्यम से उनका टीकाकरण किया जाएगा ।

  दिनांक 22 जुलाई 2021 को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में 93 टीकाकरण सत्र का आयोजन किया जाएगा।पूर्व व्यवस्था ऑन साईट पंजीयन अनुसार टीकाकरण होगा। ग्रामीण क्षेत्र में सोनकच्छ सरकारी  बॉयज एचएस स्कूल, भोरासा पीएचसी ,पिपलराव पीएचसी  ,एसएचसी चोबराजागीर  गांव कुलाला – एसएचसी सादीखेड़ा , एसएचसी बबई , एसएचसी बिसाखेड़ी , एसएचसी इनाबाद , ग्राम फवड़ा ,एसएचसी अरनिया जागीर, एसएचसी खुंटखेड़ा , एसएचसी गडखजुरिया, एसएचसी तालोद , एसएचसी लकुमाड़ी , उत्कृष्ट स्कूल बागली, सरकारी गर्ल्स एचएसएस हाटपिपलिया, सरकारी लड़कों एचएसएस हाटपिपलिया, करनावद एसएचसी सत्र , पीएचसी अमलताज , पीएचसी कमलापुर, पीएचसी पुंजापुरा ,पीएचसी उदयनगर ,पीएचसी रतनपुर , नयापुरा एसएचसी , चापड़ा एसएचसी, देवगढ़ एसएचसी  बरखेडासोमा, एसएचसी झिकदाखेड़ा  चसिया एसएचसी नेवरी बीजा एसएचसी ,पोनासा एसएचसी मानकुंड,रोजादी एसएचसी नेवरी , मनासा एसएचसी अरलावाड़ा , सरकारी एचएस स्कूल बरोठा – सिरोलिया, एसएचसी टीगरिया छोटा, एसएचसी केलोद,एसएचसी बांगर ,एसएचसी देवर (बैरागढ़ एसएचसी), नेवरी एसएचसी विजयगंजमंडी ,डबल चौकी पीएचसी -,  उपड़ी एसएचसी –  बड़ी चुरलाय एसएचसी , छोटामलसापुरा एसएचसी ,बांगरदा एसएचसी बलौदा (भानगढ़) ,एसएचसी अकबरपुर (राघोगढ़ एसएचसी),छापरी (भड़पीपलिया एसएचसी) ,एक्सीलेंस स्कूल टोंकखुर्द , सीएचसी टोंकखुर्द कोवेक्सिन ,चौबाराधिरा पीएचसी , चिड़ावद एसएचसी, जास्मीया एसएचसी ,कन्हेरिया एसएचसी ,पडलिया एसएचसी ,ग्राम सेकली (अमोना) एसएचसी ,गांव बर्दु (कमलापुर) एसएचसी ,गांव जमोदी (जमोनिया) एसएचसी ,गांव ) एसएचसी ,ग्राम खरेली (अलारी) एसएचसी – ,सांवरसी एसएचसी ,दोंतजागीर एसएचसी ,मुंडलडांगी एसएचसी ,गांव भीलखेड़ी (बालन) एसएचसी ,गांव फतनपुर (कलामा एसएचसी) ,गांव गुरदियासुरदास (भूटियाबुजुर्ग एसएचसी) ,देवगुराडिया एसएचसी ,टोंककला एसएचसी ,ग्राम उपदी लसुदलिया कुलमी एसएचसी ,सरकारी उत्कृष्ट छात्रावास, खातेगांव ,अम्बेडकर भवन खातेगांव ,यादव धर्मशाला खातेगांव ,हरंगाँव पीएचसी,संदलपुर पीएचसी-,अजनास पीएचसी,नेमावर पीएचसी, अमला पीएचसी, सरकारी गर्ल्स एचएसएस कन्नोद  सरकारी बालिका एचएसएस कन्नौद , सरकारी एचएसएस सतवास , बाईजगवाड़ा पीएचसी ,लोहरदा पीएचसी ,[कांतफोड पीएचसी , [कांतफोड पीएचसी , [पानीगांव – पीएचसी सत्र कुसमानिया पीएचसी ,बावड़ीखेड़ा नानासा एसएचसी कलवार एसएचसी बड़गांव एसएचसी गुडवेल (डोकाकुई एसएचसी) टीकाकरण सत्र आयोजित होंगे।

     कोविड -19 टीकाकरण के अंतर्गत 18 वर्ष से अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति शासन की गाइडलाइन अनुसार अपना टीकाकरण करवा सकता है। चिंहित शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण निःशुल्क किया जा रहा है।  पात्र व्यक्ति आगामी टीकाकरण सत्र में अपना टीकाकरण अवश्य कराएं। कोविड-19 टीकाकरण की जानकारी के लिये स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, आगनवाडी कार्यकर्ता से सम्पर्क कर सकते है। वैक्सीनेशन संबंधी जानकारी के लिए कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्ट्रल स्थापित किया गया है जिसका नम्बर 07272-222202 पर सम्पर्क कर सकते है।  

Sneha
san thome school
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button