देवास लाइव। शहर भर में चोरों की गैंग जमकर वारदातों को अंजाम दे रही है। पिछले 1 हफ्ते में 8 से अधिक चोरी की वारदातें शहर में हो चुकी है लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली हैं।
सोमवार को बीएनपी थाना क्षेत्र के मक्सी रोड स्थित भक्ति एवेन्यू कॉलोनी में दिनदहाड़े तीन सूने मकानों को निशाना बनाते हुए चोरों ने लाखों की चोरी की। इसके पहले भी बद्रीधाम नगर, गिरिराज धाम कॉलोनी, अर्जुन नगर सहित कई इलाकों में चोरी की वारदातें हुई हैं।
लगभग सभी वारदातों में चोरों ने सूने मकानों को निशाना बनाया जब लोग घर से बाहर किसी कार्यक्रम में या अन्य शहर गए तो उनकी रेकी कर घरों के ताले तोड़कर चोरी की गई।
नवागत एसपी के लिए चुनौती
देवास में एसपी संपत उपाध्याय को आए कुछ ही दिन हुए हैं और लगातार चोरी की वारदातें हो रही हैं। लगता है चोर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। हालांकि एसपी ने आने के बाद शहर में चेकिंग अभियान जरूर चलाया है लेकिन कॉलोनियों में चोरी की वारदातें बढ़ गई हैं। ऐसे में अब पुलिस वारदात वाले स्थानों पर सीसीटीवी खंगालने में जुटी है ताकि चोरों का पता लगाया जा सके।