खेलदेवास

देवास की 6 वर्षीय मायशा ने स्केटिंग में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड


देवास। ऑल इंडिया स्कटिंग कोचेस द्वारा पूरे भारत में करीब 20 शहरों में वर्ल्ड रिकार्ड के लिए कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें तकरीबन 700 बच्चों ने भाग लिया। जिसमें स्केटर द्वारा लगातार एक घंटेे तक नॉन स्टॉप जलती हुई टार्च (मशाल)लेकर स्केटिंग करना थी।

वर्ल्ड रिकार्ड इंडिया एवं जीनियस फाउंडेशन द्वारा देवास की 6 वर्षीय होनहार स्केटर मायशा अनिकेत सोमानी को वर्ल्ड रिकार्ड होल्डर घोषित किया तथा ग्लोबल जीनियस रिकार्ड से भी सम्मानित किया गया। मायशा को प्रमाण पत्र एवं मेडल दिया गया। मायशा की माताजी रूपल सोमानी ने बताया कि मायशा अपनी मेहनत एवं कोच देवराज सांगते के निर्देशन में स्केटिंग में वर्ल्ड रेकार्ड हासिल किया है। मायशा की उपलब्धि पर परिवार एवं समाजजनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

central malwa school
Sneha
Ebenezer
Back to top button