देवासप्रशासनिक

देवास में बर्डफ्लू नियंत्रण कक्ष स्‍थापित, इन नंबर पर दे सकते हैं सूचना

जिला मुख्‍यालय एवं विकासखंड स्तरीय दल का गठन

देवास लाइव। जिलेभर में लगातार बर्ड फ्लू की वजह से पक्षियों की मौत हो रही है इसके लिए जिला मुख्यालय एवं विकास खंड स्तर पर दल का गठन किया गया है।

उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. ओपी त्रिपाठी ने बताया कि जिले में विगत दिवस कौओं की अप्राकृतिक मृत्यु एवं सीमावर्ती इंदौर में एच 5 एच 8 बर्ड फ्लू रोग उद्भेद की पुष्टि की सूचना पर जिले के पशुपालन विभाग उप संचालक पशु चिकित्सा सेवा जिला देवास द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बर्ड फ्लू नियंत्रण कक्ष की स्थापना जिला कार्यालय में की गई है। जिसका दूरभाष क्रमांक 07272-222055 है, जो प्रातः 9:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक कार्यरत रहेगा। उन्होंने बताया कि इसको दृष्टिगत रखते हुए जिला स्तरीय आरआरटी तथा प्रत्येक विकास खंड स्तर पर विकासखंड स्तरीय आरआरटी दल का गठन किया गया। जो कि पक्षियों अप्राकृतिक मृत्यु की सूचना पर स्थान पर निरीक्षण करेंगे तथा नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के परिपेक्ष्य में रोग की रोकथाम, नियंत्रण, सतर्कता तथा सावधानी के संबंध में कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
ये रहेंगे दल के प्रभारी
जिला स्तरीय आरआरटी दल के प्रभारी डॉ राजेंद्र सिंह ठाकुर सिविल सर्जन जिला पशु चिकित्सा सेवा रहेंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9425051434 हैं। इसी प्रकार देवास विकासखंड के डॉ. आरके जैन मोबाइल नंबर 9826018283 रहेंगे। सोनकच्छ विकासखंड के प्रभारी डॉ. विक्रम सिंह मोबाइल नंबर 8516018500 रहेंगे। विकासखंड टोंकखुर्द के प्रभारी डॉ. आलोक जैन रहेंगे, जिनका मोबाइल नंबर 8839675170 हैं। विकासखंड बागली के लिए डॉ. विजय शर्मा रहेंगे जिनका मोबाइल नंबर 9826032319 हैं। विकासखंड कन्नौद के लिए डॉ. सीएस चौहान रहेंगे, जिनका मोबाइल नंबर 9425148417 हैं। विकासखंड खातेगांव के लिए डॉ. ज्योति पटेल को प्रभारी बनाया गया है, जिनका मोबाइल नंबर 9406673329 हैं। उन्होंने बताया कि इन प्रभारियों की अध्यक्षता में 3-4 सदस्यों के दल गठित किए गए हैं। जिले के वन विभाग एवं पीओ जिला शहरी विकास अभिकरण को भी वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया। किसी भी तरह की स्थितियों में पक्षियों में अप्राकृतिक मृत्यु होने की सूचना नियंत्रण कक्ष को देंगे। उन्होंने सभी से सहयोग की अपील की है।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button