देवास में शुरू होने वाला है कोविड हॉस्पिटल, जिला अस्पताल में भी बढ़ाए जा रहे हैं ऑक्सीजन युक्त सौ बेड
देवास लाइव। कोरोना संक्रमण से मचे हाहाकार के बीच देवास में संक्रमित हो रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है।
देवास विधायक गायत्री राजे पवार के प्रयासों से देवास के महात्मा गांधी जिला चिकित्सालय में एक पूरे फ्लोर को कोविड इलाज के लिए सौ बैड लगाकर तैयार किया जा रहा है। इन सभी बेड में ऑक्सीजन की सुविधा भी रहेगी। इनमें से 30 बेड ऐसे होंगे जिन्हें सेमी आईसीयू कहा जा सकता है। शनिवार तक सुविधा शुरू होने की उम्मीद की जा रही है।
इसी के साथ जिला अस्पताल परिसर में ही स्थित नर्सिंग कॉलेज में डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल बनाया जा रहा है। इस हॉस्पिटल में 200 बेड की सुविधा होगी। इस हॉस्पिटल में कंसंट्रेटेड ऑक्सीजन मशीन और ऑक्सीजन सिलेंडर से जरूरतमंद मरीजों को इलाज दिया जाएगा। हॉस्पिटल में डॉक्टर और नर्स झूठी चार्टर के अनुसार काम करेंगे। सोमवार तक इस हॉस्पिटल की शुरुआत होने की संभावना जताई जा रही है।