देवासनगर निगम

निगम आयुक्त द्वारा मीठा तालाब, मयूर पार्क, एरिना में चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण

देवास। निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान द्वारा चल रहे विकास कार्यो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मीठा तालाब की साफ सफाई के साथ गार्र्डन का विकास तथा प्रकाश व्यवस्था का जायजा लिया गया साथ ही मयूर पार्क में चल रहे विकास कार्य तथा एरिना में चल रहे विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया गया।

आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को कार्य मेंं गति लाने के निर्देश दिए। श्री सिंह ने कहा कि एक पौधा हम भी लगाए अभियान के तहत शहर के नागरिकों द्वारा सहयोग किया जा रहा है, बहुत अधिक संख्या में आम नागरिक अपने घरों और पार्क में पौधा रोपण कर रहे है । शहर केे सभी पार्को को आम नागरिकों के लिए सर्व सुविधायुक्त करना निगम प्रशासन का दायित्व है। साथ ही रहवासियों का भी दायित्व है कि वे लगाए गए पौधों की देखभाल कर उन्हें पेड़ बनाएं। नगर निगम शहर के विकास के लिए हमेंशा तत्पर है। शहर में दोनों समय सफाई केे साथ मेन रोड पर झाडू लगवाई जा रही है, गाजर घास की कटिंग कर एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे कि मौसमी बीमारियों एवं संक्रमण से बचा जा सके। साथ ही अपील की है कि सभी लोग मास्क तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा बिना मास्क के भ्रमण न करें।

san thome school
Sneha
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button