देवासनगर निगम

निगम आयुक्त द्वारा सहायक ग्रेड-3 एवं सहायक राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया

देवास।  नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान द्वारा सहायक ग्रेड-3 आरिफ बैग को विभागीय कार्यो की महत्वपूर्ण नस्तीयो को स्वंय के पास रखने, कार्य मे जानबुझकर टालमटोल एवं विभागीय कार्य मे व्यवधान उत्पन्न करने, कर्तव्यो व दायित्वो का निर्वहन न किये जाने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। इसी प्रकार आयुक्त द्वारा वार्ड क्रमंाक 14 के सहायक राजस्व निरीक्षक प्रफुल्ल गिल्लोरे को संपत्तिकर, शहरी विकास उपकर, समेकित कर, शिक्षा उपकर की वसुली निरंतर कम आने से वरिष्ठ अधिकारियो एवं राजस्व अधिकारी द्वारा मौखिक रूप से बार-बार समझाईश दी जाने के पश्चात वसुली मे रूची नही लेने, सौंपे गये दायित्वो का निर्वहन न करने वसुली कार्य मे लापरवाही, आदेशो की अवहेलना व अनुशानहीनता करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। इनकी निलंबन अवधी मे इन्हें जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी, इनका मुख्यालय सामान्य प्रशासन विभाग नियत किया गया है।

san thome school
sardana
Sneha

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button