अपराधदेवास

लाइव वीडियो: बस स्टैंड पर गुंडाराज हफ्ता वसूली को लेकर 8 बसों को फोड़ गया, कई सवारी घायल

देवास लाइव। बस स्टैंड पर गुंडागर्दी हमेशा हावी रही है लेकिन शनिवार को तो हद ही पार हो गई जब हफ्ता वसूली को लेकर एक गाड़ी में भरकर आए गुंडों ने सरकारी बसों समेत 8 बसों में तोड़फोड़ कर दी और इसमें महिला बच्चों समेत कुछ लोग घायल हुए हैं।

Dpr ads square

 इन गुंडों ने सरकारी और निजी बसों में तोड़फोड़ की, बस स्टैंड पर शनिवार की देर रात जमकर कोहराम मचा जब एक स्कॉर्पियो गाड़ी में भरकर आए गुंडों ने करीब 8 बसों को फोड़ दिया। इस तोड़फोड़ में 2 बच्चों समेत एक महिला और कुछ लोगों को चोट आने की भी खबर है। पुलिस ने देर रात भीम घारू और चिंटू घारू सहित कई लोगों के खिलाफ हफ्ता वसूली और मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। पर सवाल यह उठता है कि बस स्टैंड कब गुंडों के आतंक से मुक्त होगा??

central malwa school
Sneha
Ebenezer

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button