देवास लाइव. शहर में हनीट्रेप का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया हैं। बुशरा नाम की महिला ने शिकार बनाने के लिए पहले युवकों के नम्बर जुगाड़ किए, फिर कॉल करके दोस्ती बढ़ाई और फिर उनके साथ संबंध बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने लगी। इस तरह उसने लाखों रुपए उनसे ऐंठ लिए। सभी पीड़ित लोग मध्यमवर्गीय और किसान श्रेणी के है.
महिला का शिकार बने 4 पीड़ित बुधवार को कोतवाली थाने पहुंचे और पुलिस को सिलसिलेवार ढंग से महिला के काले कारनामे बताए। जिसके आधार पर कोतवाली पुलिस ने रेवाबाग निवासी आरोपी महिला बुशरा बी और उसकी माँ नूरबानो के खिलाफ केस दर्ज कर लिया।
सुनिए पीड़ितों की आपबीती