देवासपुलिस

शिप्रा नदी में डूबती युवती की जान बचाने पर पुलिस अधीक्षक ने युवक को किया सम्मानित, रेस्क्यू किट भी प्रदान की

देवास लाइव। रविवार को चाणक्यपुरी निवासी एक 19 वर्षीय युवती शिप्रा में कूद गई। मौके पर मौजूद शिप्रा नदी बचाओ समिति के सदस्य टीपू पिता मुंशी सुल्तान ने उसे देखा तो रस्सी के सहारे लोगों की मदद से उसे बाहर निकाल दिया। युवती की जान बच गई।

पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने इस कार्य पर युवक को 5 हजार की प्रोत्साहन राशि और प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया। यही नहीं रेस्क्यू के लिए टीपू को किट भी प्रदान किया गया।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस प्रकार के कार्य करने के लिए हमें आगे आना चाहिए। उन्होंने भविष्य के लिए भी युवक टीपू को लाइफ जैकेट, लाइफ बाय, रस्से, टॉर्च इत्यादि प्रदान किए और लगातार होती घटनाओं को संवेदना से लेते हुए तत्काल होम गार्ड से एक नाव लगाने के भी निर्देश दिए।

san thome school
Sneha
Back to top button