देवासप्रशासनिक

विद्युत कंपनियों के निजीकरण के विरोध में संयुक्त मोर्चा ने धरना प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन

 

देवास। म.प्र. विद्युत कर्मचारी संयुक्त मोर्चा ने म.प्र. बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पाण्डेय व पश्चिम क्षेत्र के बिजली कर्मचारी महासंघ के सचिव भगवान स्वरूप श्रीवास्तव के नेतृत्व में केन्द्र सरकार द्वारा प्रस्तावित विद्युत अधिनियम 2021 जो कि विद्युत कंपनियों के निजीकरण को बढ़ावा देने हेतु लागू किया जा रहा है। उसके विरोध में मप्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड के कार्यालय अधीक्षण यंत्री (सं./सं.)वृत देवास परिसर में विद्युत अधिकारी कर्मचारी मोर्चा द्वारा धरना प्रदर्शन कर अधीक्षण यंत्री के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन मेंं मांग की गई है कि विद्युत कंपनियों का निजीकरण नहीं किया जावे। एकतरफा विद्युत सुधार अधिनियम 2021 संसद में पारित नहीं किया जाए। संविदा कर्मियों का नियमितिकरण किया जावे। आउटसोर्स कर्मचारियों का विद्युत कंपनियों में संविलियन किया जावे। 45 वर्ष से अधिक तथा कम शैक्षणिक योग्यता वाले आउटसोर्स कर्मचारियों को नौकरी से नहीं निकाला जावे। कोरोना से मृत बिजली कर्मियों को कोरोना योद्धा घोषित कर परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए तथा आश्रितों को बिना शर्त अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान की जाए। बिजली कर्मियो को केन्द्र के समान महंगाई भत्ता दिया जाए। विगत वर्षो से रोकी गई वेतनवृद्धि अविलम्ब दी जावे। विद्युत कर्मियों की लंबित वेतन विसंगतियां दूर की जावे। यदि उक्त मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो 7 अगस्त को संपूर्ण मध्यप्रदेश में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया जावेगा तथा 13 अगस्त को अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार किया जावेगा। यदि इसी बीच उक्त बिल शासन द्वारा पारित कर दिया जाता है तो मोर्चा उसी दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता बिजली कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार पांडेय, पावर इंजीनियरिंग एण्ड एम्पलाई एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरविंद सिंह जादौन, विद्युत कर्मचारी फेडरेशन के क्षेत्रीय सचिव मकसूद पठान, म.प्र. आरक्षित वर्ग विद्युत कर्मचारी संघ के प्रांतीय सचिव ए.पी.पारस, म.प्र. बाह्य स्रोत कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष कुलदीप सिंह राजपूत व अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष पवन प्रजापति ने की । कार्यक्रम का संचालन प्रकाश चौरसिया क्षेत्रीय अध्यक्ष ने किया । कार्यक्रम में राकेश देवड़े, नरेश मालवीय, शिव पाटीदार, निष्कर्ष निवारिया, अनुग्रह त्रिवेदी, ललिता देशमुख तथा देवास जिले के समस्त संगठन जो कि संयुक्त मोर्चा में शामिल है के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। 

Sneha
san thome school
Show More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button