देवास लाइव। खातेगांव क्षेत्र और आसपास के जिलों के कई किसानों के साथ लगभग 5 करोड़ की धोखाधड़ी करने के आरोपी दो व्यापारी गिरफ्तार किए गए हैं। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने बताया कि नए कृषि कानूनों के अंतर्गत इन पर प्रकरण दर्ज कर इनसे वसूली की कार्रवाई की जाएगी और किसानों का पूरा पैसा वापस दिलवाया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि खातेगांव क्षेत्र में सुरेश और पवन खोजा नाम के दो भाइयों ने आसपास के जिलों समेत देवास के कई किसानों से मूंग और चने की बड़े पैमाने पर खरीदी की, लेकिन भुगतान नहीं किया। करीब 22 किसानों ने खातेगांव एसडीएम को इस बाबत ज्ञापन सौंपा था। जिसके बाद अब नए कृषि कानून के अंतर्गत इन व्यापारियों पर प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।