
देवास लाइव। मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह सरकार द्वारा ऑपरेशन एंटी माफिया की शुरुआत देवास में भी हो गई है।
रसूलपुर के पास बायपास से लगे कुछ अवैध निर्माण और दुकानें तोड़ी गई है। यह निर्माण अवैध रूप से ग्रीन बेल्ट पर बिना परमिशन और डायवर्शन के किए गए थे। सीएसपी विवेक सिंह के अनुसार क्षेत्र के एक अपराधिक प्रवृत्ति के गुंडे सईद पिता गुल्लू द्वारा यह अवैध निर्माण किए गए थे। सईद कई अपराधों में लिप्त है और इस समय जेल में बंद है। इंदौर में जहरीली शराब के प्रकरण में भी उसका नाम है।
देवास् लाइव ने उठाया था ग्रीन बेल्ट का मुद्दा
उल्लेखनीय है कि देवास लाइव ने भी बायपास स्थित ग्रीन बेल्ट पर लगातार अवैध निर्माण का मुद्दा उठाया था। कांग्रेस की सरकार के दौरान उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई लेकिन अब भाजपा की सरकार में इस पर कार्रवाई हुई है। आरोप भी लगे थे कि कमलनाथ सरकार के दौरान सिर्फ भाजपा से जुड़े लोगों पर कार्रवाई की गई थी। उस दौरान कांग्रेस से जुड़े कई माफिया कार्रवाई से छूट पा गए थे।


