देवास लाइव। नगर निगम द्वारा वर्षाकाल के मद्देनजर शहर मे की जा रही सफाई व्यवस्था को ओर चाक चौबंद रखने हेतु नगर निगम आयुक्त विशालसिह चौहान के निर्देशन मे वार्डवार विशेष सफाई पखवाडा दिनांक 6 जुलाई से 10 दिवस तक चलाया जाना प्रारंभ किया है।
जिसमे स्वच्छता अभियान 2021 की तैयारी भी निगम द्वारा की गई। जिसका शुभारंभ आयुक्त द्वारा हरी झण्डी दिखाकर स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर परिसर मे किया गया। जिसमे निगम द्वारा वर्षाकाल मे शहर के निचले स्तरो पर जलजमाव जैसी समस्या उत्पन्न न हो इस हेतु बडे नालो, नालियो चेम्बरो की व्यापक स्तर पर सफाई करवाई जाकर प्रमुख मार्गो पर झाडू लगवाई जाने का कार्य युद्ध स्तर पर किया जावेगा। आयुक्त ने बताया कि सम्पूर्ण शहर की सफाई व्यवस्था को चाक चौबंद रखने हेतु हर वार्ड मे निगम द्वारा विशेष सफाई पखवाडे अन्तर्गत रात्रीकालीन सफाई अभियान भी प्रारंभ किया गया है। आयुक्त ने बताया कि शहर के वार्डो मे बडे नालो की सफाई पखवाडे अन्तर्गत विशेष रूप से करवाई जाकर उससे निकलने वाली गाद को उठवाये जाने का कार्य भी प्रतिदिन किया जावेगा। शहर मे रात्रीकालीन सफाई से शहर के आम नागरिको व व्यापारियो को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसी को मद्देनजर रखते हुये सफाई पखवाडे अन्तर्गत रात्रीकालीन सफाई विशेष रूप से करवाई जावेगी। आयुक्त ने आगे बताया कि निगम के सफाई मित्रो को सफाई उपकरण उपलब्ध कराये गये है। जिससे सफाई कार्य मे कोई बाधा उत्पन्न न हो।