अपराधदेवास

शहर में चोरियों में इजाफा, जिले भर में 2 स्थानों में चोरी, बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय

देवास लाइव। शहर समेत जिलेभर में इन दिनों चोरी की वारदातों में इजाफा हो रहा है। शहर की आनंद ऋषि कॉलोनी में एक व्यवसाई के घर में घुसकर चोरों ने लाखों रुपए की कीमत के जेवरात और नगद पर हाथ साफ किया, वही नेमावर में भी एक होटल में चोरी की वारदात हुई। इसके अलावा शहर में 3 बाइक भी चोरी हुई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक आनंद ऋषि नगर में रहने वाले व्यवसाई राजेश मनमानी के सूने मकान में चोरों ने दिनदहाड़े धावा बोला और घर में रखे जेवरात और नगदी पर हाथ साफ कर दिया। बताया जा रहा है करीब 7 लाख का माल चोर ले गए। मनवानी पत्नी के इलाज के लिए भोपाल गए हुए थे इसी दौरान चोरों ने उनके घर पर धावा बोल दिया। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है

इसी प्रकार नेमावर में एक ही होटल में 10 दिनों में दोबारा चोरी की घटना सामने आई है। अज्ञात चोर रमेश पिता रामचंद्र की नेमावर स्थित होटल में चद्दर उसका कर अंदर घुसे और होटल की सामग्री चोरी कर ले गए।

शहर में इन दिनों बाइक चोर गिरोह भी सक्रिय है। पिछले दो दिनों में एमजी हॉस्पिटल केला देवी चौराहा और बद्री धाम नगर से बाइक चोरी हुई है।

san thome school
Sneha
sardana

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button