देवासधर्म संकृति
संस्था सार्थक द्वारा खेड़ापति मंदिर पर भजन संध्या एवं महाआरती 4 जनवरी को

देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी संस्था सार्थक द्वारा खेड़ापति मंदिर पर भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन 4 जनवरी को रखा गया है। संस्था संयोजक पं. दीपेश कानूनगो ने बताया कि 4 जनवरी को खेड़ापति मंदिर पर फूल बंगला, महाप्रसादी, भजन संध्या एवं महाआरती का आयोजन रखा गया है। भजन संध्या में भजन गायक विजय चौहान अपने सुमधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। भजन संध्या रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी। संस्था का यह 6 वां वर्ष है। संस्था सार्थक ने भक्तजनों से अपील की है कि उक्त कार्यक्रम में उपस्थित होकर भजन संध्या एवं फूल बंगले का आनंद लेकर बाबा का आशीर्वाद प्राप्त करें।


