देवास। सतवास से करीब 9 किमी दूर पुनासा-भोपाल मार्ग पर शुक्रवार दोपहर ट्रॉले और कार की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो युवक और एक महिला शामिल हैं, जिनकी पहचान कमलेश कुमावत (35) और संतोष वास्केल (36) के रूप में हुई है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है कि मृतक इंदौर के गौरीनगर के निवासी थे और ओंकारेश्वर जा रहे थे।
कमलेश के भाई ने बताया कि उनका भाई सुबह मां को ठेकेदारी के काम पर जाने की बात कहकर निकला था, लेकिन वह यहां कैसे पहुंचा, इसकी जानकारी नहीं है। सतवास से 50 किमी दूर इंदिरा सागर के पास बने पुनासा डेम पर भारी वाहनों के प्रतिबंध के बावजूद रोजाना भारी वाहन गुजरते हैं, जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं। सिंगाजी थर्मल प्लांट से कोयले की राख का परिवहन करने वाले ओवर साइज वाहन निर्माणाधीन इंदौर हरदा फोरलेन में जाते हैं और वहां से खाली ट्रक तेज रफ्तार में ज्यादा ट्रिप के लिए सतवास होकर प्रतिबंध के बावजूद रोजाना प्लांट तक जाते हैं। इस मार्ग पर कई बड़े मोड़ हैं, जिससे नए वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।