देवास लाइव। सीवरेज कनेक्शन लेने का शुल्क 11 सौ रुपए से घटाकर ढाई सौ रुपए कर दिया गया है। कांग्रेस ने इसके लिए बाकायदा अभियान चलाया था और सीवरेज कनेक्शन निशुल्क करने की मांग की थी।
25 जनवरी को इसी मांग को लेकर कांग्रेसी नगर निगम का घेराव करेंगे। कांग्रेस की मांग है कि ढाई सौ रुपए भी लोगों से नहीं लेना चाहिए और कनेक्शन निशुल्क देना चाहिए।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी के नेतृत्व में शहर के 45 वार्डों में कांग्रेस ने एक अभियान चलाकर नगर निगम द्वारा सीवरेज प्रोजेक्ट में कनेक्शन शुल्क लिए जाने का विरोध किया था।
शहर कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि शहर कांग्रेस की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 25 जनवरी को सुबह 11 बजे सभी कांग्रेसजन जवाहर चौक स्थित शहर जिला कांग्रेस कार्यालय पर इकट्ठा होंगे और वहीं से पूर्व मंत्री विधायक सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में नगर निगम पहुंचकर घेराव करेंगे। रहवासियों ने जो निशुल्क कनेक्शन देने की कांग्रेस की मांग का समर्थन करते हुए हस्ताक्षर किए हैं वह सारे पत्र कमिश्नर को सौपे जायगे ।