देवासधर्म संकृति

मैनाश्री ग्रुप ने राम मंदिर निर्माण के लिए ₹255000 की समर्पण राशि भेंट की

देवास लाइव। अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान में देवास के प्रसिद्ध पटाखा व्यापारी में.मांगीलाल छगनीराम जैन एंड सन्स द्वारा दो लाख पचपन हजार रुपये की समर्पण राशि भेंट की गई ।

मैनाश्री ग्रुप के विशाल जैन ने बताया कि श्री राम मंदिर हेतु परिवार के पितृ पुरूष स्व. मांगीलालजी जैन एवम स्व मैना देवी जैन की स्मृति में समर्पण निधि भेंट की गई । इस अवसर पर विभाग सहकार्यवाह अजय गुप्ता, विभाग संघ संचालक कैलाश चंदावत, मैनाश्री ग्रुप के नरेन्द्र जैन, अशोक जैन तथा ऋषभ जैन उपस्थित थे ।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Back to top button