देवास। नेहरू युवा केंद्र देवास के मार्गदर्शन में युवा समाजसेवी कोरोना महामारी से बचने के लिए नए-नए तरीकों से आमजन को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में ब्लॉक कन्नौद के अंतर्गत आने वाले गांवों में ग्राम पीपलकोटा के युवा चित्रकार तुलसीराम पंचोली इन दिनों निरंतर सड़कों व दीवारों पर चित्रकारी कर आम जनता को कोरोना वायरस के प्रति जागरुक कर रहा है। ब्लॉक युवा स्वंय सेवक रचना पेठारी ने बताया कि गांवों में यूथ क्लब के सदस्य कोरोना के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभा रहे हैं। कलाकार तुलसीराम अपनी कला से मोहल्ले की दीवारों व सड़कों पर अलग-अलग तरह के चित्र बनाकर लोगों को कोरोना से बचने का उपाय बता रहे हैं। वहीं समाजसेवी व युवा मंडल अध्यक्ष रूपराम पेठारी अपनी टीम के माध्यम से आम जनता को लॉकडाउन का पालन करने की भी हिदायत देते हैं, वह घर-घर जाकर कोरोना जागरूकता पर्चे भी वितरित कर रहे हैं। ताकि हर जन को बचाया जा सके। चित्रकार तुलसीराम ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र देवास निरंतर इस संकट कि घड़ी में लोगों के हितों के लिए कार्य कर रहा है। केंद्र के जिला युवा समन्वयक अरविन्द श्रीधर व लेखापाल अनिल जैन की प्रेरणा से हम लोग गांवों में इस प्रकार जागरूकता के लिए चित्रकारी कर कोरोना के खतरे से लोगों को आगाह कर रहे हैं। सड़कों व दीवारों पर चित्रकारी में कोरोना वायरस के चित्र के साथ मास्क पहने लोग, “अब तो घरों में रहोना….सड़क पर आ गया कोरोना….” जैसे नारों से लोगों को वायरस के खतरे से आगाह किया जा रहा है।