देवास। केलादेवी से बालगढ़ बायपास को जोड़ने के लिए एमआर वन रोड बनाया जा रहा है। केला देवी से बालगढ़ के बीच दुर्गानगर बस्ती के 11 मकान निर्माण कार्य में बाधित हो रहे थे। बाधित मकानों के परिवार से निगम के अधिकारियों ने चर्चा की गई। विधिवत उन्हें सूचना पत्र भी दिए गए थे। परिवारों से चर्चा के उपरांत वह रोड निर्माण कार्य के लिए अपने मकान से शिफ्ट होने के लिए तैयार हुए।
विधायक गायत्री राजे पवार एवं निगमायुक्त विशाल सिंह चौहान के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मल्टी में 9 परिवारों को शिफ्ट किया गया। जिसमें से दो परिवार स्वयं अपनी मर्जी से अन्य स्थान पर शिफ्ट हुए।