देवास/ प्रदेश के प्रमुख सचिव नीरज मण्डलोई का देवास नगर आगमन पर नगर निगम मे महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल,आयुक्त विशालसिह चौहान ने निगम कार्यालय मे स्वागत किया। श्री मण्डलोई द्वारा निगम बैठक कक्ष मे निगम अधिकारियो के साथ चर्चा की चर्चा के दौरान आयुक्त द्वारा शहर मे चल रही विभिन्न योजनाओ के माध्यम से चल रहे कार्यो की जानकारी देते हुए जिसमे युआईडीएसएमटी योजनान्तर्गत, मुख्यमंत्री अधोसंरचना के विकास कार्यो के संबंध मे तथा अमृत योजना के अन्तर्गत चल रहे कार्यो की विस्तृत जानकारी दी आगामी अमृत—2 योजना के अन्तर्गत आने वाले कार्यो मे तालाबो के संरक्षण के कार्य, जलप्रदाय का कार्य, सीवरेज योजना की जानकारी से अवगत कराया। आयुक्त ने शहर मे डाली गई सीवरेज योजनान्तर्गत सीवरेज लाईन से रहवासियो द्वारा अपने घरो के सीवरेज का कनेक्शन नही करवाया जा रहा है इस स्थिती से भी प्रमुख सचिव को अवगत कराया।
आयुक्त ने पुर्नघनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यो पर प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रमुख सचिव को जानकारी भी दी। प्रमुख सचिव ने विभिन्न निर्देशो के साथ जल प्रदाय के संबंध मे शहर के जीआईएस मेंपिंग के माध्यम से इन लीगल वाटर कनेक्शन को चेक करने तथा अमृत—2 योजना की सेकंड डीपीआर मे वाटर कनेक्शन के संबंध मे डाटा बढाये जाने हेतु भी कहा। बैठक के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने चर्चा मे प्रमुख सचिव को अवगत कराते हुए कहा शहर के मध्य से निकलने वाले बडे नालो से वार्डो मे वर्षाकाल मे जलजमाव जैसी स्थिती उत्पन्न होती है। जलजमाव से निपटान के लिए बडे नालो का निर्माण कर पानी की निकासी अति आवश्कयक है साथ ही शहर के सभी वार्डो मे निगम की स्ट्रीट लाईट की गंभीर समस्या से निपटान के लिए नगर निगम मे प्रचलित एलईडी क्लस्टर योजना से देवास नगर निगम को बाहर किया जावे जिससे स्ट्रीट लाईट हेतु एलईडी लाईट प्रक्रिया के माध्यम से क्रय कर वार्डो मे प्रकाश व्यवस्था की जा सके।