देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास में हादसा: हाईटेंशन तार से टकराने से नाबालिग की मौत, दूसरा घायल

5


देवास, 30 अप्रैल: अनिल श्री नगर में चढ़ाव पर रेलिंग लगाते समय एक हादसे में 15 वर्षीय रौनक मालवीय की मौत हो गई और 40 वर्षीय जगदीश प्रसाद घायल हो गए। हादसा तब हुआ जब रेलिंग लगाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा स्टील का पाइप हाईटेंशन बिजली तार से टकरा गया।
* रौनक की मौके पर ही मौत हो गई।
* जगदीश प्रसाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
* पुलिस मामले की जांच कर रही है।