देवासप्रशासनिक

देवास कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने “कोडिंग फॉर एवरीवन” अभियान के तहत छात्रों से किया संवाद

देवास, 29 अप्रैल 2024: देवास कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने “कोडिंग फॉर एवरीवन” अभियान के तहत शासकीय महारानी चिमनाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सीएम राइज स्कूल बालगढ़, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राधाबाई एवं शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंगावदा में कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं से सीधे संवाद किया। इस दौरान उन्होंने उनसे कोडिंग, बेहतर कॉलेज चयन और प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में विस्तृत चर्चा की।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि:

  • वर्तमान समय में बेहतर कॉलेज में प्रवेश लेना और किसी स्किल का होना अत्यंत आवश्यक है। आज रोजगार स्किल के माध्यम से भी प्राप्त किया जा सकता है।
  • प्रगतिशील समय में प्रतिदिन नए कार्य और रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं। ऐसे में छात्रों को वर्तमान परिस्थितियों के अनुरूप खुद को मानसिक रूप से तैयार करना होगा और बेहतर भविष्य के लिए जुनून विकसित करना होगा।
  • लक्ष्य निर्धारित करें और उन्हें प्राप्त करने के लिए संसाधनों को स्वयं एकत्रित करें।
  • यदि किसी भी स्तर पर परेशानी आती है तो संबंधित संस्था स्टाफ और जिला प्रशासन सदा सहयोग के लिए तैयार है।

कलेक्टर श्री गुप्ता ने यह भी बताया कि:

  • देवास जिले के शासकीय हाई और हायर सेकेंडरी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क डिजिटल एजुकेशन दी जा रही है।
  • जिले के 180 विद्यालयों में “कोडिंग फॉर एवरीवन” अभियान चलाया जा रहा है।
  • इस अभियान के तहत अब तक 435 छात्र-छात्राएं कोडिंग सीखने में सफल हुए हैं।
  • चिमनाबाई स्कूल, सीएम राइज स्कूल, शासकीय राधाबाई स्कूल और शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिंगावदा क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे स्थान पर रहे हैं।
  • इन विद्यालयों में छात्रों को कंप्यूटर प्रोग्रामिंग (कोडिंग) सिखाई जा रही है।
  • मध्यप्रदेश का देवास जिला पहला ऐसा जिला है जहां बच्चों को नि:शुल्क डिजिटल एजुकेशन दी जा रही है।
  • “कोडिंग फॉर एवरीवन” अभियान के अंतर्गत शासकीय स्कूलों के विद्यार्थियों को नि:शुल्क डिजिटल एजुकेशन देने के लिए टेलीग्राम बोर्ड पर जोड़ा गया है और इसका कंटेंट हिंदी में उपलब्ध कराया गया है।

इस अवसर पर डाइट प्राचार्य एचएल खुशाल, एडीपीसी श्री ओम प्रकाश दुबे, चिमनाबाई स्कूल प्राचार्य श्रीमती रूचि व्यास, सीएम राइज स्कूल प्राचार्य श्री देवेंद्र बंशल, शासकीय राधाबाई स्कूल के प्राचार्य श्रीमती राजश्री काले, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय सिंगावदा के प्राचार्य श्री अनिल सोलंकी, अभियान के नोडल अधिकारी श्री संजय जोशी, सुश्री यास्मीन शेख, श्री विजय पटेल, सुश्री प्रियंका, श्री प्रतीक सहित विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित थे।

san thome school
Sneha
Back to top button