देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास में 95 वर्षीय संत पर हमला, प्रकरण दर्ज

9


मुख्य बातें:
* देवास के भोलेनाथ मंदिर में 95 वर्षीय संत मोनी बाबा पर अज्ञात लोगों ने हमला किया।
* हमलावरों ने मोनी बाबा के साथ मारपीट की और उनका गला दबाने की कोशिश भी की।
* भोलेनाथ उत्सव सेवा समिति ने पुलिस से घटना की जांच और संत की सुरक्षा की मांग की है।
* समिति का आरोप है कि कुछ असामाजिक तत्वों की मंदिर की जमीन पर नजर है।
पुलिस की कार्रवाई
* पुलिस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है
* अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

मंदिर पर इसी तरह पूर्व में भी एक अन्य संत के साथ मारपीट की घटना हो चुकी है। समिति के लोगों ने बताया कि मंदिर स्वामित्व की 10 से 12 एकड़ जमीन व मंदिर की गौशाला पर कुछ असामाजिक तत्वों की नजर है।