देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

कलेक्टर श्री गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी जितेन्द्र परमार पर विभागीय जांच बिठाई

13

देवास, 30 जुलाई 2024 – कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने ग्राम अमोना के पटवारी श्री जितेन्द्र परमार पर मध्य प्रदेश सिविल सेवा प्रावधानों के अंतर्गत विभागीय जांच बिठाई है। उन्होंने प्रभारी अधिकारी भू-अभिलेख देवास को जांचकर्ता अधिकारी और तहसीलदार टोंकखुर्द को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया है। ये अधिकारी नियमानुसार जांच कार्य संपन्न कर जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे।

आदेश में उल्लेख किया गया है कि पटवारी श्री जितेन्द्र परमार ने तहसीलदार न्यायालय द्वारा किए गए त्रुटिपूर्ण नामांतरण को बिना मूल अभिलेख देखे अमल में लाया है। यह कार्य घोर लापरवाही और सिविल सेवा आचरण का उल्लंघन है।