21 अगस्त भारत बंद का आह्वान, देवास में भी बंद के समर्थन की अपील
देवास। सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर नियम लागू करने के फैसले के विरोध में 21 अगस्त को राष्ट्रीय व्यापी भारत बंद का आह्वान किया गया है। इस आंदोलन का समर्थन करते हुए देवास के व्यापारियों और नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस बंद में सहयोग करें और अपने प्रतिष्ठान व संसाधन पूर्णत: बंद रखें। हालांकि, इस बंद से स्कूल, कॉलेज, स्वास्थ्य सेवाएं और इमरजेंसी सेवाएं अप्रभावित रहेंगी और सामान्य रूप से संचालित होंगी।
सर्व समाज के नेताओं, बहुजन चिंतकों, एससी-एसटी समाज के प्रतिनिधियों और विभिन्न राजनीतिक दलों ने इस भारत बंद के समर्थन में 21 अगस्त को सुबह 8:00 बजे चामुंडा कांप्लेक्स सैयाजी द्वार, एबी रोड पर एकत्रित होने का आव्हान किया है। इसके बाद, एक रैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन कलेक्टर कार्यालय में सौंपा जाएगा।
इस बंद के आयोजनकर्ताओं का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला जातियों के बीच विभाजन को बढ़ावा देगा और समाज में जातिवाद की गहराईयों को और बढ़ाएगा। उन्होंने बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने 6743 जातियों को एक सूत्र में बांधने का काम किया था, जिसे इस निर्णय के माध्यम से खंडित करने का प्रयास हो रहा है।