देवास, 18 अगस्त 2024: पर्यावरण संरक्षण और प्रकृति को हराभरा बनाने के उद्देश्य से पूरे प्रदेश में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज रविवार को देवास के बायपास स्थित शंकरगढ़ पहाड़ी पर राष्ट्रीय संत श्री रावतपुरा सरकार जी के सानिध्य में व्यापक स्तर पर पौधारोपण किया गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में देवास विधायक श्रीमती गायत्रीराजे पवार, हाटपीपल्या विधायक श्री मनोज चौधरी, सोनकच्छ विधायक डॉ. राजेश सोनकर, बागली विधायक श्री मुरली भंवरा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, श्री विक्रम सिंह पवार, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, नगर निगम सभापति श्री रवि जैन, श्री राजीव खंडेलवाल, एडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे, एसडीएम श्री बिहारी सिंह, श्री बहादुर मुकाती, श्री पोपेंद्र सिंह बग्गा, पार्षदगण, वरिष्ठ नागरिक संस्था के सदस्यगण, स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर बल दिया और अधिक से अधिक पौधारोपण करने की अपील की। पौधारोपण के इस अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए, जिससे शंकरगढ़ पहाड़ी को हराभरा बनाने का संकल्प लिया गया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय संत श्री रावतपुरा सरकार जी ने कहा कि पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना हम सभी की जिम्मेदारी है। यह अभियान केवल एक दिन का नहीं, बल्कि निरंतर प्रयास की मांग करता है, जिससे आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ पर्यावरण मिल सके।
अभियान में भाग लेने वाले सभी गणमान्य व्यक्तियों और विद्यार्थियों ने पौधारोपण के बाद उनकी देखभाल का भी संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण के संदेश और सभी को अपने आसपास अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील के साथ हुआ।