देवास। नवरात्रि महोत्सव के दौरान शहर में दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए नगर निगम द्वारा विशेष व्यवस्थाएँ की जा रही हैं। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए नगर निगम की सभी व्यवस्थाओं पर फोकस रखें, ताकि माता रानी के दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
महापौर ने बताया कि शहर के प्रमुख मार्ग, विशेष रूप से ए.बी. रोड पर, झंडों और लाइटिंग की साज-सज्जा का कार्य आज से ही आरंभ किया जाएगा। इसके साथ ही, महापौर ने नगर निगम की ओर से सफाई व्यवस्था को भी चाक-चौबंद बनाए रखने के निर्देश दिए, ताकि सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित भंडारों के मार्ग पर स्वच्छता बनी रहे।
महापौर ने शहर की सभी सामाजिक संस्थाओं से अपील की है कि वे अपने भंडारों में बड़ी डस्टबिन की व्यवस्था करें, ताकि श्रद्धालु उपयोग के बाद अनुपयोगी सामग्री को इधर-उधर न फेंके और स्वच्छता का ध्यान रखें। उन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक और प्लास्टिक डिस्पोजल का उपयोग न करने की भी सलाह दी है, जिससे पर्यावरण को नुकसान न हो और स्वच्छता बनी रहे।
महापौर ने यह भी कहा कि नवरात्रि के दौरान श्रद्धालुओं की सुविधा को प्राथमिकता दी जाएगी और निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि सभी व्यवस्थाएँ समय पर पूरी हों।