देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

जल संरक्षण की मिसाल बना सेनथॉम एकेडमी, ब्लू स्टार वाटर अवार्ड से सम्मानित | Dewas News

3

देवास। भोपाल रोड स्थित सेनथॉम एकेडमी को जल संरक्षण एवं सतत विकास के क्षेत्र में उत्कृष्ट और नवाचारी कार्यों के लिए जिला प्रशासन एवं , देवास द्वारा प्रतिष्ठित ब्लू स्टार वाटर अवार्ड से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विद्यालय द्वारा अपनाई गई प्रभावी, दूरदर्शी और पर्यावरण हितैषी जल प्रबंधन प्रणालियों को मान्यता देता है।

विद्यालय परिसर में समग्र जल संरक्षण प्रणाली विकसित की गई है, जिसमें वर्षा जल संचयन, ड्रिप इरिगेशन, स्प्रिंकलर व मिस्ट स्प्रेयर, स्विमिंग पूल के लिए जल पुनर्चक्रण व्यवस्था तथा आधुनिक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (STP) शामिल हैं। इन पहलों के माध्यम से जल का अधिकतम पुनः उपयोग और न्यूनतम अपव्यय सुनिश्चित किया जा रहा है।

पर्यावरण संरक्षण के प्रति विद्यालय की प्रतिबद्धता उसके हरित परिसर में स्पष्ट दिखाई देती है। प्राकृतिक घास के हरे-भरे लॉन, सुव्यवस्थित किचन गार्डन और लगभग 500 प्रकार की वनस्पतियाँ पारिस्थितिक संतुलन को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि यह सम्मान सतत विकास के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है। संस्था विद्यार्थियों एवं समाज को पर्यावरण हितैषी उपाय अपनाने के लिए निरंतर प्रेरित करती रहेगी, ताकि सुरक्षित और सतत जल भविष्य सुनिश्चित किया जा सके।

विद्यार्थियों की उपलब्धियाँ भी रहीं उल्लेखनीय

जल संरक्षण को लेकर विद्यार्थियों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से विद्यालय नियमित रूप से वाद-विवाद, भाषण, चित्रकला, पोस्टर निर्माण तथा टैग बोर्ड प्रस्तुतियों जैसी सह-पाठ्यक्रम गतिविधियाँ आयोजित करता है। हाल ही में के अंतर्गत आयोजित अंतर-विद्यालय प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

  • कक्षा VI–VIII भाषण प्रतियोगिता: अन्वी शर्मा प्रथम, शिवांश भावसार द्वितीय
  • कक्षा IX–XII भाषण प्रतियोगिता: आद्या वैश्य प्रथम
  • वाद-विवाद प्रतियोगिता: कक्षा VI–VIII से अगम्य चौहान प्रथम, कक्षा IX–XII से रैना जैन प्रथम
  • चित्रकला/पेंटिंग (VI–VIII): हिमांगी अहाके द्वितीय

इसके अतिरिक्त सृष्टि सोलंकी, प्राशुक सिंह, कनिष्का मुकाती, दिव्य मेहता, दीक्षा लांबोड़िया और तमन्ना सहित कई विद्यार्थियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए।

अलंकरण समारोह में गणमान्य रहे उपस्थित

ब्लू स्टार वाटर अवार्ड अलंकरण समारोह में देवास महापौर गीता अग्रवाल, कलेक्टर ऋतुराज सिंह, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ ज्योति शर्मा, नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार सहित यूनाइटेड किंगडम से लेखक एवं पर्यावरणविद प्रो. मार्क एंड्रू, वॉटर विज़डम के निदेशक ओ.पी. शर्मा तथा अमृत संचय अभियान टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेताओं एवं प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता के लिए ऐसे प्रयास आगे भी जारी रहेंगे।

स्थान: देवास | श्रेणी: पर्यावरण, शिक्षा, जल संरक्षण
कीवर्ड्स: Dewas News, Water Conservation, San Thome Academy, Blue Star Water Award, Amrit Sanchay Abhiyan