देवास लाइव, Dewas Live News MadhyaPradesh

देवास में होटल/ढाबों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही, 06 प्रकरण दर्ज

5

देवास में होटल/ढाबों पर आबकारी विभाग की कार्यवाही

मुख्य बिंदु:

* लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर देवास जिले में आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
* 28 मार्च 2024 को कन्नौद और खातेगांव में होटल/ढाबों पर छापेमारी कर 06 प्रकरण दर्ज किए गए।
* खातेगांव में 62 पाव देशी मदिरा प्लेन और 06 केन बीयर जप्त की गई।
* कन्नौद में 70 पाव देशी मदिरा प्लेन जप्त की गई।
* जप्त सामग्री का अनुमानित बाजार मूल्य 9,240 रुपये है।
* कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक विजय कुचेरिया, कैलाश जामोद, आरक्षक शंकरलाल परते और निहाल खत्री शामिल थे।
* जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।


आबकारी विभाग देवास जिले में अवैध मदिरा की बिक्री पर रोक लगाने के लिए सख्ती से कार्यवाही कर रहा है। यह कार्यवाही आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित करने के लिए भी महत्वपूर्ण है।