खेलदेवास

खेल जगत में अपनी छाप छोड़ने वाले स्व. जाधव की पुण्यतिथि पर बुजुर्गों को भोजन कराकर कूलर किया भेंट 

अभिषेक पारमार्थिक सेवा ग्रुप ने पुण्यतिथि पर किए विभिन्न आयोजन 

देवास। शहर के कान्वेंट स्कूल में स्पोर्ट टीचर रहे संजय जाधव सर की बुधवार को प्रथम पुण्यतिथि थी। इस अवसर पर उन्हें याद करते हुए कई कार्यक्रमों का आयोजन अभिषेक पारमार्थिक सेवा ग्रुप के माध्यम से किया गया।
सेवा गु्रप के अभिषेक जैन, विनीत व्यास, पियूष शर्मा, वैभव भार्गव, बिना थॉमस, लीना, प्रिया सुर्वे, उपलब्धि जैन ने बताया कि जाधव सर समाज और सहयोगियों के प्रति उनका व्यवहार संवेदना से परिपूर्ण था। सामाजिक व सार्वजनिक गतिविधियों में अग्रणी खेल जगत में अपनी छाप छोडऩे वाले जाधव सर दूसरों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहते थे। उनकी प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर पारमार्थिक सेवा ग्रुप द्वारा सुबह 7 बजे पक्षियों को अनाज व बाजरा डाला, जेल रोड़ स्थित वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन कराया व कुलर भेंट किया। कांवेंट स्कूल में बच्चों के लिए खेलो की पूरी कीट का वितरण किया। गौशाला में गौ माता को हरी सब्जियां खिलाई, दृष्टिहीन कन्या विद्यालय में बच्चों को खाना खिलाया एवं कुलर भेंट किया। मध्य प्रदेश दृष्टिहीन कल्याण संघ के अध्यक्ष श्री राजेंद्र मूंदड़ा उपाध्यक्ष श्रीमती चित्रा जैन सचिव श्री सुरेश शर्मा ने अभिषेक पारमार्थिक सेवा ग्रुप का आभार व्यक्त किया, एवं उनके कार्य की प्रसंशा की। अभिषेक पारमार्थिक सेवा ग्रुप ऐसे कार्य कई वर्षो से निरंतर करते आ रही है।
san thome school
Sneha
Back to top button